विज्ञप्ति —(पंचकोशी साधना विषयक सूचना)
———————————————————–
पंचकोशी साधना से संबंधित फेसबुक पर दो पेज हैं —
1.”Panchkoshi Sadhna “— यह पंचकोशी साधना प्रशिक्षक L B Singh (Lal Bihari Singh) का निजी प्रकोष्ठ है। इसमें व्यक्तिगत फेसबुक मित्रता हेतु सम्पर्क किया जा सकता है। परंतु Timeline में Tagging not allowed. इससे शोध कार्यों की तारतम्यता विश्रृंखलित होती है। निजी अभिरुचि के आवश्यक सामग्री फेसबुक के मैसेज चैप्टर में भेेजा जा सकता है। सभी मित्रों को यथासम्मान स्नेह-प्रणाम।
—————-
2.”Panchkoshi Sadhna Classroom “—- यह Closed Group श्रेणी का एक ग्रुप पेज है। जो पंचकोशी साधना का Classroom है। जहाँ पर “पंचकोशी साधना “पर अनुसंधान कर्त्ता प्रशिक्षक समूह द्वारा एतद् विषयक सभी विन्दुओं पर गहन स्वाध्यायपरक तथा प्रायोगिक अनुभवों पर सार्थक चर्चाएं होंगी।
पंचकोशी साधना में प्रशिक्षक स्तर की प्रवीणता प्राप्त करने को इच्छुक मित्रगण इसमें निबंधन हेतु रिक्वेस्ट भेज सकते हैं। निबंधन की अंतिम तिथि 31.12.2014 है। 01.01.2015 से फेसबुक के जरिए ही विधिवत् निःशुल्क विश्वस्तरीय कक्षाएँ चलने लगेंगी। हर 6माह पर नया बैच जुड़ता जाएगा। आत्मीयता+अनुशासन। सभी को प्रणाम।
—–पंचकोशी साधना प्रशिक्षक, मित्र L B Singh.
Comments: 1
मैं पंचकोशी साधना करना चाहता हूँ।